RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों के वार्षिक पथ संचलन का निरीक्षण किया आरएसएस की स्थापना केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में नागपुर में की थी, जो संघ की शुरुआत का वर्ष है इस वर्ष पथ संचलन विजयादशमी से पहले निकाला गया और तीन स्थानों से शुरू होकर वेरायटी स्क्वायर पर समाप्त हुआ