केंद्र सरकार जीएसटी दरों में कमी की तैयारी कर रही है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान सस्ते होंगे. सरकार मिडिल क्लास और लोअर क्लास के उपयोग वाले सामान पर 12% जीएसटी को कम करने का प्लान बना रही है दो विकल्प हो सकते हैं- 12% जीएसटी को 5% में ट्रांसफर करना या फिर इसे पूरी तरह समाप्त करना इस फैसले से सस्ते होने वाले सामान में टूथपेस्ट, सिलाई मशीन, आयरन समेत कई अन्य वस्तुएं शामिल हैं.