56वीं GST काउंसिल बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब हटाकर केवल 5% और 18% स्लैब लागू करने का निर्णय लिया गया है. 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी स्लैब के तहत करीब 175 वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी. दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना, परांठा, पनीर जैसे कई खाद्य पदार्थ पूरी तरह से जीएसटी मुक्त होंगे.