मिजोरम की सबसे बुजुर्ग महिला फामियांगी का 22 जुलाई की सुबह 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका जन्म 1908 में मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले के पांगखुआ गांव में हुआ था, उनके परिवार में कुल 195 सदस्य हैं. फामियांगी ने 2023 के मिजोरम विधानसभा चुनावों में भाग लिया और इसके लिए चुनाव आयोग ने उनका सम्मान किया.