हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है, बावजूद इसके भारतीय सेना सक्रिय है. सियाचिन ग्लेशियर में तापमान माइनस तीस डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, लेकिन जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. कश्मीर के कुपवाड़ा, तंगधार और गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए पेट्रोलिंग जारी है.