बिहार की मिंता देवी की वोटर कार्ड में जन्मतिथि गलती से 124 वर्ष दर्ज है, जबकि उनकी असली उम्र 35 साल है. प्रियंका गांधी ने मिंता देवी की फोटो और नाम वाली टीशर्ट पहनकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. मिंता देवी ने प्रियंका गांधी के संसद में उनके नाम और तस्वीर छपी टीशर्ट पहनने को लेकर नाराजगी जताई है.