पन्ना जिले में बलात्कार पीड़िता को बाल कल्याण समिति ने आरोपी के घर भेजकर फिर से उत्पीड़न का सामना कराया गया. पुलिस ने आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर पोक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की है. जांच में पता चला कि सामाजिक जांच रिपोर्ट नहीं ली गई और पीड़िता के हितों की उपेक्षा की गई थी.