स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य अभियान 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शुरू किया है. अभियान आयुष मंत्रालय, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, निजी क्षेत्र और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से आयोजित होगा. अभियान में एनसीडी, कैंसर, एनीमिया, तपेदिक, सिकल सेल रोग की जांच और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं शामिल होंगी.