छह दशक तक देश की आसमानी सुरक्षा करने वाला मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को अलविदा कह देगा वायुसेना प्रमुख एपी सिंह खुद मिग-21 के कॉकपिट में बैठेंगे. स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया शर्मा लीड करेंगी समारोह में 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों के खास पलों को भी रीक्रिएट किया जाएगा