मेहुल चोकसी ने बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत में भारत को प्रत्यर्पण की अनुमति वाले फैसले के खिलाफ अपील दायर की बेल्जियम की अदालत ने कहा था कि भारत में चोकसी का ट्रायल अनुचित या अमानवीय व्यवहार के खतरे के बिना होगा अदालत ने चोकसी के अगवा किए जाने के दावे को बिना प्रमाण के खारिज कर दिया और चोकसी को विदेशी नागरिक माना