लग्नाजिता चक्रवर्ती के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति ने उन्हें गाना गाने के दौरान मारने की कोशिश की हमलावर ने जागो मां गाने को धार्मिक बताकर विरोध जताया जबकि गाना नारी शक्ति और मातृत्व का प्रतीक है गीतकार रितम सेन ने कहा कि जागो मां गाना देवी दुर्गा पर नहीं बल्कि बंकिम चंद्र के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है