संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की कथित बैठक पर सियासी तेज हो गई है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की चेतावनी दी है. इस पूरे मामले पर मौलाना तौकीर रजा ने कहा अगर मस्जिद के अंदर बैठक की गई है, तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.