प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जजरेड पहाड़ियों पर भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कालसी चकराता मोटरमार्ग पूरी तरह बंद हो गया. जजरेड पहाड़ी को डेंजर जोन माना जाता है, जहां मानसून के दौरान अक्सर मलबा गिरने से रास्ता बंद रहता है और आवाजाही बाधित होती है. भारी लैंडस्लाइड के बाद कालसी थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर सड़क मार्ग को फिर से सुचारू कराया.