कल्याण में भाषा विवाद के कारण मराठी भाषी युवक अर्णव ने कथित आत्महत्या की है, पुलिस जांच कर रही है अर्णव के पिता के अनुसार ट्रेन में हिंदी भाषी छात्रों से झगड़ा हुआ था, जिसमें अर्णव को मारपीट और धमकाया गया था घटना के बाद अर्णव मानसिक तनाव में था और उसने परिवार को बताया कि उसे मराठी बोलने में शर्म की बात कही गई थी