मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को मराठी भाषा विवाद में पीटा था, उसके बाद ये इस विवाद ने तूल पकड़ ली राज ठाकरे की पार्टी मराठी भाषा का राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो ग़लत है - प्रवीण तेवतिया प्रवीण तेवतिया ने ताज होटल हमले का जिक्र कर मनसे पर निशाना साधा और कहा कि उस वक्त आपके कार्यकर्ता कहां थे. तेवतिया ने कहा कि मनसे के कार्यकर्ता हमले के दौरान छिपे रहे और अब भाषा को राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं और विवाद कर रहे हैं