हिमाचल प्रदेश के मनाली से सामने आ रही तस्वीरें बर्बादी की कहानियां खुद बता रही हैं. मनाली की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को जोड़ने वाला नगर पंचायत का ब्रिज आधा जमीन और आधा हवा में है. ड्रोन से लिए दृश्यों से पता चलता है कि व्यास नदी ने किनारा बदल लिया है. यह जापानी फ्रूट के बाग पर बह रही है.