ममता बनर्जी ने करीब 20 साल बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ कोलकाता में औपचारिक बैठक की, जो दोनों के बीच नई शुरुआत का संकेत है. 2006 में ममता बनर्जी ने सिंगूर में टाटा मोटर्स के प्लांट के लिए किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था. टाटा समूह को 2008 में सिंगूर प्रोजेक्ट गुजरात ट्रांसफर करना पड़ा था, जिससे ममता बनर्जी और टाटा के बीच विवाद गहरा गया था.