अमेरिका में 4 देशों का मालाबार नौसैनिक अभ्यास शुरू जिसमें भारत, अमेरिका, जापान ऑस्ट्रेलिया भाग ले रहे हैं मालाबार अभ्यास के हार्बर चरण में नौसैनिक योजना, संचार समन्वय, परिचयात्मक दौरे और खेल प्रतियोगिताएं शामिल होंगी समुद्री चरण में संयुक्त बेड़ा संचालन, पनडुब्बी-रोधी अभ्यास, गनरी अभ्यास और उड़ान अभियानों पर ध्यान केंद्रित