राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुर्गी के दाने की खेप में छिपाकर ले जाई जा रही 270 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है. गिरोह के छह मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जो कई राज्यों में मादक पदार्थों की सप्लाई में शामिल थे. वित्त वर्ष 2025-2026 में छह कारखानों का भंडाफोड़ हुआ, जो मेफेड्रोन, अल्प्राजोलम और मेथम्फेटामाइन बना रहे थे.