मणिपुर के नए मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने प्रशांत कुमार सिंह की जगह ली है. डॉ. पुनीत कुमार गोयल एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गोवा के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा की गई है और ये मणिपुर कैडर में इंटर कैडर डिप्लेशन के तहत हुई है।