महाराष्ट्र के लातूर जिले में गरीबी से बदहाल है बुजुर्ग किसान. अंबादास के पास 2.5 एकड़ सूखी जमीन है, जिसे जोतने के लिए संसाधन नहीं हैं बुजुर्ग पवार और उनकी पत्नी खेतों में खुद हल जोतने को मजबूर हैं. खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर का खर्च उठाना उनकी सामर्थ्य से बाहर है.