महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में पहली बार मकोका के तहत आपराधिक गिरोह के सात सदस्यों पर कार्रवाई की गई है. राजया नागेश वाल्वी और उमदया पडवी के गिरोह पर घातक हथियार रखने, डकैती, हत्या के प्रयास और घर में सेंधमारी जैसे अपराध शामिल हैं. इस गिरोह ने नंदुरबार और गुजरात में संगठित तरीके से अपराध कर जनता में आतंक फैलाया और पहले भी कानूनी कार्यवाही हो चुकी है.