महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मिरा-भायंदर में काशी गांव के पांच प्लॉट्स को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है. इन प्लॉट्स के मूल मालिक मैनूद्दीन निजामुद्दीन पटेल पाकिस्तान जाकर बस गए और वहीं की नागरिकता ले ली. शिकायतकर्ताा ने आरोप लगाया कि एक निजी कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों से इस संपत्ति का अधिग्रहण किया था.