पालघर जिले में एक निजी स्कूल की छठवीं कक्षा की छात्रा को देर से आने पर 100 बार उठक-बैठक की सजा दी गई. छात्रा की तबीयत स्कूल से लौटने के बाद तेजी से बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने शिक्षिका ममता यादव के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.