नासिक में तपोवन क्षेत्र में 1700 से अधिक पेड़ों की कटाई की योजना पर पर्यावरणविद विरोध कर रहे हैं. BJP नेता नितेश राणे ने पर्यावरणविदों से ईद पर बकरे की कुर्बानी का विरोध न करने पर सवाल उठाए हैं. विपक्षी सांसद भास्कर भगारे ने पर्यावरणीय नुकसान को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है.