महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए वायरल वीडियो में नजर आए हैं. विपक्षी नेता रोहित पवार ने वीडियो का हवाला देते हुए महायुति सरकार पर किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. माणिकराव कोकाटे ने विपक्ष द्वारा अधूरा वीडियो दिखाकर उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया है.