माड़वी हिडमा दो दशकों तक बस्तर के जंगलों में माओवादी संगठन का प्रमुख और खतरनाक कमांडर था हिडमा ने कई खूनी नक्सली हमलों का नेतृत्व किया और उसे देश के सबसे भयावह गुरिल्ला कमांडर माना जाता था सुरक्षा बलों की कई कोशिशों के बावजूद हिडमा जंगल की भूलभुलैया में छुपकर बच निकलता रहा और कई जवान शहीद हुए