उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में छांगुर बाबा से जुड़े होने के शक में अवैध मदरसा जामिया नूरिया फातिम लिल्बिनात को सील किया गया है. मदरसा 2019 से संचालित था और इसमें मुस्लिम बालिकाओं को शिक्षा दी जा रही थी, मदरसे के संचालक से भी पुलिस ने पूछताछ की है. जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर जांच जारी है और छात्र-छात्राओं के विवरण की वेरिफिकेशन की जा रही है.