2024–25 के आंकड़े बताते हैं कि 1.47 करोड़ बुज़ुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 6843 करोड़ रुपये मिले. 1.02 करोड़ महिलाओं को 3610 करोड़ रुपये विधवा पेंशन, 8.5 लाख को 243 करोड़ रुपये दिव्यांग पेंशन मिली. 9 साल से विधायक 1.1 लाख रुपये मासिक ले रहे हैं. इसमें अब 50 हजार रुपये बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.