MP के सरकारी स्कूलों में 22 प्रतिशत शिक्षक सरकारी कामों में लगे होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आगर मालवा के खेड़ा माधोपुर स्कूल में 55 बच्चों को एक शिक्षक पढ़ा रहा है, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता गिर रही है. राज्य का स्कूल शिक्षा बजट 41 प्रतिशत बढ़ा है, फिर भी साक्षरता दर 76.7 से घटकर 75.2 प्रतिशत रह गई है.