दिल्ली-NCR में प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में पराली की घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है. 15 सितंबर से 20 नवंबर 2025 के बीच छह राज्यों में कुल 23,613 पराली जलाने की घटनाएं सैटेलाइट से दर्ज की गईं. मध्य प्रदेश में इस अवधि में सबसे अधिक 10,800 और पंजाब में 5046 पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड हुईं.