मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में माओवादी नेता रामधर मज्जी और उनके 11 कमांडर हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं रामधर मज्जी के साथ DVCM और ACM स्तर के कई नक्सली भी छत्तीसगढ़ के कुमही गांव में हथियारों के साथ सरेंडर हुए 3 राज्यों में सक्रिय माओवादी नेटवर्क को यह आत्मसमर्पण सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है, जिससे नक्सलवाद कमजोर होगा