7 और 8 सितंबर की रात को भारत समेत विश्व के कई हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण का दुर्लभ नजारा दिखाई देगा. पूर्ण चंद्रग्रहण रात 8:58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह दो बजकर पच्चीस मिनट तक चलेगा. प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से इस चंद्रग्रहण को साफ और स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा.