देश में एलपीजी कनेक्शन की संख्या ग्यारह वर्षों में चौदह करोड़ से बढ़कर तैंतीस करोड़ तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दस करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर आठ हजार से अधिक हो गई है.