कर्नाटक के मंड्या से एक विवाहिता की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. 28 वर्षीय प्रीति ने फेसबुक पर पुणीत से दोस्ती की थी, जो चार दिन में और आगे बढ़ी. फोन पर बात होने के बाद दोनों मिलने पहुंचे, जहां दोनों ने साथ में समय बिताया. फिर दोनों के बीच किसी बात पर तेज बहस हुई और गुस्से में पुणीत ने प्रीति की हत्या कर दी.