लोकपाल ऑफ इंडिया ने सात BMW 3 Series Li कारों की खरीद के लिए खुला टेंडर जारी किया है हर लोकपाल सदस्य को एक कार प्रदान की जाएगी, जिसमें पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज अजय माणिकराव खानविलकर भी शामिल हैं BMW कंपनी को कारों के साथ ड्राइवरों और कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और संचालन की ट्रेनिंग भी देनी होगी