लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सांसदों और अधिकारियों के लिए सेहतमंद आहार उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जिसमें पौष्टिक व्यंजन शामिल होंगे। संसद की कैंटीन में रागी बाजरा इडली, ज्वार उपमा, मूंग दाल चीला और ग्रिल्ड मछली जैसे कम कैलोरी और पोषण से भरपूर व्यंजन परोसे जाएंगे। प्रत्येक व्यंजन को इस तरह तैयार किया गया है कि उसमें कार्बोहाइड्रेट, सोडियम और कैलोरी कम तथा फाइबर और प्रोटीन अधिक हो।