गृह मंत्रालय ने कहा कि कई नेताओं द्वारा अनशन खत्म करने के आग्रह के बावजूद, सोनम वांगचुक ने हड़ताल जारी रखी 'अरब स्प्रिंग स्टाइल में प्रदर्शनों और नेपाल के Gen Z विरोध का भड़काऊ उल्लेख कर सोनम ने लोगों को गुमराह किया' मिनिस्ट्री ने कहा- सोनम ने हिंसा के बीच उपवास तोड़ दिया और सहयोग के बजाय एम्बुलेंस से गांव चले गए.