बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सहयोगी नेता सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सियासी हलचल मचा दी है. सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चिराग पासवान सत्ता में होकर विरोधी दलों की भाषा बोलने लगे. चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लगता है कि कानून व्यवस्था का सवाल बिहार चुनाव में अहम मुद्दा हो सकता है.