मुंबई के लालबाग के राजा गणपति विसर्जन में करीब 35 घंटे का वक्त लग गया. आमतौर पर यह करीब 20 घंटे होता है. अखिल महाराष्ट्र मछुआरा समिति ने चंद्र ग्रहण के दौरान विसर्जन और भक्तों के उत्पीड़न पर सीएम से शिकायत की है. धर्माचार्यों ने चंद्र ग्रहण के समय विसर्जन को परंपरा और धार्मिक नियमों के खिलाफ बताया और आयोजकों पर बरसे.