हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में बादल फटने से भारी बारिश और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है. कुल्लू जिले में इस आपदा से लगभग एक सौ एक करोड़ रुपए का नुकसान और निजी संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं, और पांच सौ से अधिक ट्रांसफॉर्मर बिजली आपूर्ति के लिए ठप हो गए हैं.