कोटा के देवली अरब क्षेत्र में मानसून के बाद मगरमच्छ नदी से निकलकर आवासीय इलाकों में आ रहे हैं. चंद्रालोई नदी, मगरमच्छों का आवास है, भारी बारिश और बाढ़ के कारण मगरमच्छों का मूवमेंट बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रात में घरों से बाहर निकलने में डरते हैं क्योंकि मगरमच्छ कभी आ सकते हैं.