बिहार में कोसी नदी फिर गुस्से में हैं, सुपौल, सहरसा सहित पूरे कोशी इलाके में यह उफनकर बह रही है कई जिलों में तबाही मचने की आशंका जताई जा रही है. तटबंध के भीतर रहे लोगों से बाहर आने की अपील की गई है हर साल बिहार में बाढ़ की वजह बनती है कोसी, लेकिन इस नदी की कहानी बड़ी अलबेली है