कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को 9 सीमावर्ती जिलों की अधिग्रहीत जमीन 31 मार्च तक BSF को सौंपने का आदेश दिया है. भारत-बांग्लादेश सीमा के 2216 किमी से अधिक हिस्से में अब भी बाड़बंदी अधूरी होने से सुरक्षा के खतरे बढ़ रहे हैं. यह मामला एक पूर्व सेना अधिकारी की PIL से शुरू हुआ था, जिसमें राज्य सरकार की जमीन न सौंपने की आलोचना की गई थी.