कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. टीएमसी छात्र परिषद से जुड़ा मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.