कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में बीजेपी के दो नेताओं राजीव प्रताप रूडी और संजीव बलियान आमने-सामने थे. संजीव बलियान को सरकार समर्थित उम्मीदवार माना गया जबकि राजीव प्रताप रूडी को विपक्षी दलों का व्यापक समर्थन मिला. चुनाव में जाट बनाम राजपूत लॉबी की राजनीति भी सामने आई, राजपूत लॉबी ने रूडी को वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित की.