प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अरुणाचल प्रदेश के पापुमपारे जिले में स्वागत IAS अधिकारी विशाखा यादव ने किया था. विशाखा यादव वर्तमान में पापुमपारे जिले की जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. विशाखा ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया छठवीं रैंक प्राप्त की और 1046 अंक हासिल किए थे.