जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की आपदा में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं. पीड़ित परिवारों के घर, साजो-सामान और रोजी-रोटी पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और वे बेसहारा हो गए हैं. कई परिवार भूखे-प्यासे हैं, उनके पास न खाने को कुछ है न पहनने के लिए कपड़े और न रहने के लिए घर बचा है.