जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटने से गंभीर तबाही हुई है और राहत कार्य जारी हैं. इस आपदा में अब तक कम से कम 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 160 से ज्यागा लोग बचाए गए हैं. चशोती गांव किश्तवाड़ से लगभग 90 किलो दूर है. यहां श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक लंगर सबसे अधिक प्रभावित हुआ.