KGF स्टार यश की मां पुष्पलता ने फिल्म कोथलावाड़ी के प्रमोशन में ₹64 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है पुष्पलता ने फिल्म प्रमोटर हरीश अरासु पर ₹23 लाख प्रमोशन फीस के अलावा कुल ₹64,87,700 की वसूली का आरोप लगाया है आरोप है कि हरीश ने फिल्म के नाम का गलत इस्तेमाल कर ₹24 लाख अलग-अलग तरीकों से वसूले और धमकियां भी दीं